कुछ नहीं चाहता हूं तुम से
बस्स आओ बैठें बात करेंगे
बिन हाथों में हाथ लिये
एक दूसरे के साथ रहेंगे
बस्स आओ बैठें बात करेंगे
बिन हाथों में हाथ लिये
एक दूसरे के साथ रहेंगे
ज्ञात है मुझ को अच्छा-
न तुम्हारी संवेदना का एकदशमांश हिस्सा भी मैं ले सकूंगा
न मेरी वेदना का अर्धभाग भी तुम ले सकोगी
न रिश्ता होगा न धोखे की व्यापारशृंखला जारी रहेगी
न स्पर्श,न भोग, न चुम्बन, न प्रतिजनन या मरण
कुछ नहीं चाहता हूं तुम से
बस्स आओ बैठें बात करेंगे
बिन हाथों में हाथ लिये
एक दूसरे के साथ रहेंगे
दो चार बातें तुम मुझ को नीजी सुना देना
कहना चाहो तो कह सकती हो जिन को अपने जीवन की
दो चार बातें मैं तुम को अपनी सुना दुंगा कह सकता हूं जिन को मै भी जीवन की-
न बंटनेवाली दुःख-संवेदना-अनुभव औ' पीड़ओं की
जो हैं एक अधोरेखन जीवन-जनन-मरण के एकाकीपन की
कुछ ऐसी बातें सुन लूं तुम से
कुछ ऐसी बातें सुन लूं तुम से
कुछ ऐसी बातें सुन लो मुझ से
कुछ नहीं चाहता हूं तुम से
बस्स आओ बैठें बात करेंगे
बिन हाथों में हाथ लिये
एक दूसरे के साथ रहेंगे
No comments:
Post a Comment